न गले से लगाइये न हाथ मिलाइये !
बस आदाब कीजिये और मुस्कुराइए !!
शिकवा न कीजिए न शिक़ायत बताइये !
बस आदाब कीजिये और मुस्कुराइए !!
न अश्क बहाइये न ज़ख्म दिखाइए !
बस आदाब कीजिये और मुस्कुराइए !!
न हाल पूछिए और न हाल बताइये !
बस आदाब कीजिये और मुस्कुराइए !!
न पास उनके जाइये न उनको बुलाइये !
बस आदाब कीजिये और मुस्कुराइए !!